होली पर जरूर पहनें अवनीत कौर जैसे सूट-सलवार, मोहल्ले वाली भाभियां भी करेंगी तारीफ

रितु राज

Mar 17, 2024

अवनीत कौर

अवनीत कौर किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है।

Credit: Instagram

अवनीत कौर का जन्म

अवनीत कौर का जन्म पंजाब के जालंधर में 13 अक्‍टूबर 2001 को हुआ था।

Credit: Instagram

अवनीत के माता-पिता

अवनीत के पिता अमनदीप सिंह नंद्रा और मां सोनिया नंद्रा हैं।

Credit: Instagram

एक्टिंग डेब्यू

अवनीत ने महज 09 साल की उम्र में ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।

Credit: Instagram

टीवी डेब्यू

अवनीत ने 2012 में छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। वह 'मेरी मां' सीरियल में 'झ‍िलमिल' के रोल में नजर आई थीं।

Credit: Instagram

इस शौ में बतौर कंटेस्टेंट आईं नज़र

एक्टिंग डेब्यू से पहले साल 2010 में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्‍टर्स' और फिर 'डांस के सुपरस्‍टार्स' में अवनीत बतौर कंटेस्‍टेंट नज़र आ चुकी थीं।

Credit: Instagram

इस सीरियल से मिली पहचान

टीवी पर अवनीत को सबसे ज्‍यादा पॉपुलैरिटी 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' सीरियल से मिली।

Credit: Instagram

स्टाइलिश फैशन सेंस

अवनीत एक्टिंग के साथ साथ वो अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: Instagram

फैन फॉलोइंग

अवनीत की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 32.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगलों के शाही हरम में दिन में क्या करती थीं रानियां, जानकर उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें