Apr 3, 2024
अवनि बागरोलाआम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सत्ता संभालने के साथ साथ सादगी खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।
Credit: X
आतिशी जी बेशक ही सूट में काफी प्यारी लगती हैं, सिंपल सी कुर्ती संग अक्सर वे डिजाइनर दुपट्टे भी कैरी करती हैं।
Credit: X
सिंपल लाल कुर्ती के साथ आतिशी की ये पश्मीना शॉल काफी अच्छा लुक दे रही है।
Credit: X
फॉर्मल लुक वाला आतिशी जी की ये नीली लिनेन कॉटन की चुन्नी भी कम अच्छी नहीं लग रही है।
Credit: X
ऑम्ब्रे पैटर्न का ये बांधनी दुपट्टा भी काफी फैशनेबल लग रहा है।
Credit: X
बाटिक प्रिंट का ये दुपट्टा भी कंट्रास्ट शेड की कुर्ती के साथ खूब जच रहा है।
Credit: X
गर्मियों के हिसाब से ऐसा काले सिंपल वर्क का कॉटन का दुपट्टा बेहतरीन रहेगा।
Credit: X
फ्लोरल प्रिंट का ये ऑर्गेंजा वाला दुपट्टा भी काफी प्यारा लुक दे रहा है।
Credit: X
फ्लोरल प्रिंट की चुन्नी सिंपल से सूट के साथ भी काफी रॉयल लुक देती है। आतिशी जी जैसे ही आप इसे पीली हरी आदि कुर्ती संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स