Mar 24, 2024
अवनि बागरोलाआलिया और रणबीर की लाडली बिटिया राहा की क्यूटनेस के चर्चे चारों ओर हैं।
Credit: Instagram
बॉलीवुड की क्यूटेस्ट बेबी गर्ल राहा की प्यारी आंखें, छोटी सी नाक तो दो चोटियों वाली हेयरस्टाइल हर किसी को खूब पसंद है।
Credit: Instagram
बेशक ही बॉलीवुड में राहा जैसी प्यारी बेबी किसी की नहीं हैं। और आलिया व रणबीर के परफेक्ट मिक्स वाली राहा की अपनी ही फैन फॉलोइंग गजब है।
Credit: Instagram
हालांकि भारत में नहीं लेकिन पाकिस्तान में राहा की डिट्टो कॉपी मिल गई है।
Credit: Instagram
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की बिटिया हूबहू राहा जैसी लगती हैं। हाइट हेल्थ से लेकर हलीमा के नैन नक्श तक राहा से मैच कर रहे हैं।
Credit: Instagram
लेटेस्ट फोटो में हलीमा दो चोटियों वाली हेयरस्टाइल और अपनी ड्रीमी आंखों के साथ बिल्कुल राहा जैसी लग रही हैं।
Credit: Instagram
राहा और हलीमा की आईब्रो, नाक, बेबी हेयर्स और होंठ देख आप भी अंतर नहीं बता पाएंगे।
Credit: Instagram
क्यूटनेस के मामले में दोनों ही भारत और पाक की बेटियों का कोई जवाब नहीं है।
Credit: Instagram
हलीमा और राहा की ऐसी पोज में फोटोज और चेहरे के फीचर्स बिल्कुल जुड़वा बहनों जैसे ही लग रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स