Apr 5, 2024

मर्सिडीज से चलते हैं 'राम', कमाल है अरुण गोविल का कुर्ता कलेक्शन

Suneet Singh

TV के राम

अरुण गोविल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी पर राम बन कर ऐसी ख्याति प्राप्त की जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता।

Credit: Facebook

अरुण गोविल की लोकप्रियता

ये अरुण गोविल की लोकप्रियता ही है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उनपर दांव खेला है।

Credit: Facebook

मेरठ से चुनाव

बीजेपी ने गोविल को यूपी के मेरठ शहर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

Credit: Facebook

मांग रहे वोट

अरुण गोविल जनता के बीच हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

Credit: Facebook

अरुण गोविल का कुर्ता कलेक्शन

अरुण गोविल के पास कुर्तों का शानदार कलेक्शन है। वह ज्यादातर कुर्ते पायजामे में ही नजर आते हैं।

Credit: Facebook

हर रंग के कुर्ते

अरुण गोविल के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि उनके कलेक्शन में लगभग हर रंग के कुर्ते हैं।

Credit: Facebook

सादा जीवन उच्च विचार

अरुण गोविल सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर जीते हैं। उनके कपड़ों से ये पता चलता है।

Credit: Facebook

मर्सिडीज के मालिक अरुण

हालांकि गोविल के पास 63 लाख की मर्सिडीज कार भी है। यह कार उन्होंने साल 2022 में खरीदी थी।

Credit: Facebook

यूपी ही है जन्मभूमि

बता दें कि अरुण गोविल का जन्म मेरठ में ही हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: कांजीवरम से बनारसी तक, 9 दिन की नवरात्रि के लिए परफेक्ट है कंगना की ये रंग-बिरंगी साड़ियां

Find out More