Apr 5, 2024
अरुण गोविल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी पर राम बन कर ऐसी ख्याति प्राप्त की जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता।
Credit: Facebook
ये अरुण गोविल की लोकप्रियता ही है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उनपर दांव खेला है।
Credit: Facebook
बीजेपी ने गोविल को यूपी के मेरठ शहर से अपना प्रत्याशी बनाया है।
Credit: Facebook
अरुण गोविल जनता के बीच हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं।
Credit: Facebook
अरुण गोविल के पास कुर्तों का शानदार कलेक्शन है। वह ज्यादातर कुर्ते पायजामे में ही नजर आते हैं।
Credit: Facebook
अरुण गोविल के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि उनके कलेक्शन में लगभग हर रंग के कुर्ते हैं।
Credit: Facebook
अरुण गोविल सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर जीते हैं। उनके कपड़ों से ये पता चलता है।
Credit: Facebook
हालांकि गोविल के पास 63 लाख की मर्सिडीज कार भी है। यह कार उन्होंने साल 2022 में खरीदी थी।
Credit: Facebook
बता दें कि अरुण गोविल का जन्म मेरठ में ही हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!