Srishti
Apr 26, 2024
कृष्णा अभिषेक की बहन और जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली।
Credit: instagram
आरती की शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राइड की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Credit: instagram
सुर्ख लाल जोड़े में दीपक की दुल्हनिया बनीं आरती हर रस्म में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
Credit: instagram
हालांकि, जयमाल के बाद आरती ने सिंदुरदान और फेरों के लिए गुलाबी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हिमाचली स्टाइल बड़ा सा मांगटीका कैरी किया।
Credit: instagram
सिर्फ शादी ही नहीं, आरती सिंह के मेहंदी का लुक भी काफी अलग था। इस फंक्शन के लिए बैंगनी रंग के शरारा सूट के साथ आरती ने साइड मांगटीका कैरी किया था।
Credit: instagram
आरती सिंह ने अपने मेहंदी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है। वहीं, एक फोटो में आरती, आलिया भट्टा का सिग्नेचर लव पोज करती नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
आरती सिंह इस फोटो में समुद्र पोज देती नजर आ रही हैं। ऐसे ब्राइडल फोटोशूट भी अभीतक इंडस्ट्री में किसी ने नहीं कराए हैं।
Credit: instagram
आरती सिंह के हल्दी की तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत थीं, जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग की स्ट्रैपी चोली और मल्टीकलर शाइनी लहंगे में नजर आईं।
Credit: instagram
इस ब्रालेट टाइप चोली और घाघरे के साथ आरती सिंह ने बड़े ईयररिंग्स और फंकी का सैंडल पहना था। आरती का ये पूरा लुक अपने आप में यूनिक रहा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स