Nov 26, 2022

BY: कुलदीप राघव

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अर्जुन रामपाल

2001 में डेब्यू

26 नवंबर 1972 को पैदा हुए अर्जुन ने साल 2001 में फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से उन्होंने डेब्यू किया।

Credit: Instagram

फिल्मोग्राफी

उन्होंने दीवानापन, दिल है तुम्हारा, दिल का रिश्ता, वादा, आई सी यू, असंभव, यकीन, रॉय, चक्रव्यूह, इनकार, डैडी, अनकही, दिल है तुम्हारा, डॉन, ओम शांति ओम, जैसी फिल्मों में काम किया।

Credit: Instagram

यहां से हुई पढ़ाई

उन्होंने नासिक के उसी स्कूल से पढ़ाई की जहां उनकी मां टीचर थीं। इसके बाद अर्जुन ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।

Credit: Instagram

1998 में शादी

अर्जुन ने 1998 में जानी मानी मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां माहिया (2002) और मायरा (2005) हैं।

Credit: Instagram

20 साल बाद हुआ तलाक

शादी के करीब 20 साल बाद 28 मई 2018 को दोनों ने इस बात की जानकारी दी कि वो अलग होने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

बेटे के पिता हैं

अर्जुन ने गैब्रिएला से शादी नहीं की है लेकिन वह एक बेटे के पिता बन चुके हैं।

Credit: Instagram

इतनी है प्रॉपर्टी

durgaimage.com की खबर के अनुसार अर्जुन रामपाल की कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन डॉलर है।

Credit: Instagram

बेटियों के नाम

कहा तो ये भी गया था कि अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रॉपर्टी दोनों बेटियों के नाम कर दी है।

Credit: Instagram

अर्जुन की फीस

अर्जुन रामपाल की फीस को लेकर कोई क्लियर फ‍िगर तो नहीं है लेकिन कुछ समय पहले खबर आई थी कि उन्‍होंने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी दूध बेचते थे शिव ठाकरे, आज करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें