Nov 27, 2022
अरिजीत सिंह का म्यूजकि कॉन्सर्ट अगले साल 27 जनवरी को पुणे के द मिल्स में होगा। ये लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा।
Credit: Instagram
अरिजीत सिंह के म्यूजकि कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 999 रुपए से शुरू होकर 16 लाख रुपए तक है।
Credit: Instagram
999 रुपए वाला टिकट स्टैंडिंग एरिया के लिए है, जिसमें लोग स्टेज के सामने खड़े होकर अरिजीत को परफॉर्म करते देख पाएंगे।
Credit: Instagram
स्टैंडिंग कैटेगरी में 999 रुपए के बाद 1,999 रुपए (सिल्वर), 3,999 रुपए (गोल्ड) शामिल हैं। सिटिंग कैटेगरी के टिकट की कीमत 4,999 रुपए से शुरू है।
Credit: Instagram
सबसे महंगा टिकट 16 लाख रुपए का है, जो प्रीमियम लाउंज-1 का है। इस प्रीमियम लाउंज- 1 में अनलिमिटेड खाना (3 शाकाहारी, 3 नॉन-वेज स्टार्टर्स, 2 वेज, 2 नॉन-वेज मेन कोर्स और 1 इंटरनेशनल मिठाई) के साथ 40 लोग। साथ ही पीने को शराब और बियर भी मिलेगी।
Credit: Instagram
16 लाख रुपए के बाद लाउंज- 2 का टिकट 14 लाख रुपए, लाउंज-3 का टिकट 12 लाख रुपए और लाउंज-4 का टिकट 10 लाख रुपए में बिक रहा है।
Credit: Instagram
16 लाख के प्रीमियम लाउंज-1 में 40 लोग बैठ सकते हैं। इसी तरह लाउंज-2 में भी 40 लोग और लाउंज-3 और लाउंज-4 में 30-30 लोग बैठ सकते हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More