May 1, 2023

BY: Medha Chawla

बेटी का इस तरह ध्यान रखती हैं Anushka Sharma, जानिए उनके पैरेंटिंग टिप्स

अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किए थे पेरेंटिंग एक्‍सपीरियंस और विचार

मां बनने के बाद अनुष्‍का शर्मा ने अपने कुछ पेरेंटिंग एक्‍सपीरियंस और विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

Credit: Instagram

​2021 के जनवरी महीने में अनुष्का शर्मा ने बेटी को दिया था जन्म

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने साल 2021 के जनवरी महीने में एक सुंदर सी बेटी को जन्‍म दिया था। अनुष्का-विराट अपनी बेटी 'वामिका' का बेहद ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

​बच्चे को शुरुआती सालों में मां की ज्‍यादा जरूरत

अनुष्‍का शर्मा के मुताबिक बच्‍चे को बैलेंस आउटलुक के साथ पालना ज्‍यादा जरूरी है। बच्चे को शुरुआती सालों में मां की ज्‍यादा जरूरत होती है।

Credit: Instagram

​बच्चे को सोशल मीडिया से रखें दूर

अनुष्‍का शर्मा का कहना है कि बच्चे को पब्लिक की नजरों में नहीं रखना चाहिए और उसे सोशल मीडिया से दूर ही रखना चाहिए।

Credit: Instagram

किसी भी बच्‍चे को दूसरे से ज्‍यादा न बनाएं स्‍पेशल

अनुष्‍का शर्मा का कहना है कि किसी भी बच्‍चे को दूसरे से ज्‍यादा स्‍पेशल नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Instagram

माता-पिता का काम होता है बच्चे को पालना

अनुष्‍का शर्मा का कहना है कि बच्‍चे को पालना, मां की ही जिम्‍मेदारी मानी जाती है... लेकिन साथ ही कहा कि ये माता-पिता दोनों का काम होता है।

Credit: Instagram

​ बच्‍चे की नर्सरी में होने चाहिए सभी तरह के रंग

अनुष्‍का शर्मा इस बात से सहमत नहीं हैं कि लड़कों को नीले और लड़कियों को गुलाबी रंग ही पहनना चाहिए। अनुष्‍का शर्मा के मुताबिक बच्‍चे की नर्सरी में सभी रंग होने चाहिए।

Credit: Instagram

खुद पर प्रेशर डालने की जरूरत नहीं

अनुष्‍का शर्मा का कहना है कि आप खुद ही सीखते जाओगे और आपको खुद पर प्रेशर डालने की जरूरत नहीं है... लेकिन आपको तैयार रहना होगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी ही 'गलती' से बैचलर रह गए सलमान खान?

ऐसी और स्टोरीज देखें