Jan 28, 2025
By: Avni Bagrola
विराट कोहली के बच्चे खाते हैं ऐसा खाना, गजब है वामिका और अकाय का फूड मैन्यू
किंग कोहली के दोनों ही बच्चे बहुत शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं।
Credit: Instagram
अनुष्का और विराट दोनों बच्चों का खास देसी अंदाज में ही पालन पोषण कर रहे हैं।
Credit: Instagram
देसी पेरेंटिंग स्टाइल फॉलो करने में कपल कभी पीछे नहीं हटता है।
Credit: Instagram
बच्चों के लिए विरुष्का ने देसी डाइट ही सेट कर रखी है। जिसे वे खुद ही बनाते हैं।
Credit: Instagram
You may also like
खुद हफ्ते में इतने घंटे काम करते थे नारा...
T अक्षर से बेबी बॉय के लिए बेस्ट हैं ये ...
बच्चों को विदेश जाकर भी घर जैसा खाना ही खिलाते हैं। और बच्चों को वही देसी खाना पसंद भी है।
Credit: Instagram
अनुष्का बच्चों को सिंपल दाल, चावल और रोटी, सब्जी वाला खाना ही खिलाती हैं।
Credit: Instagram
कोहली परिवार में खाना शाम को काफी जल्दी ही निपट जाता है, वे 5-6 बजे डिनर कर लेते हैं।
Credit: Instagram
बच्चों को जंक की आदत जल्दी लगती है, इसलिए अनुष्का अभी खुद देसी ट्रेडिशनल खाना बनाती हैं।
Credit: Instagram
हालांकि विरुष्का के बच्चे भी चीट डे फॉलो करते हैं। और हर चीज लिमिट में खाते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: खुद हफ्ते में इतने घंटे काम करते थे नारायण मूर्ति, शौक नहीं मजबूरी में खाते हैं ऐसा खाना
ऐसी और स्टोरीज देखें