Aug 23, 2023
अवनि बागरोलास्टाइलिश अंदाज की अनुपमा की ये जैकेट पैर्टन की साड़ी बहुत ही कमाल लग रही है। आप इसे कंट्रास्ट की ज्वेलरी संग बढ़िया से स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
हरे रंग की ये शिमर और साटन की साड़ी को रूपाली ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। गोल्डन ब्लाउज के साथ भी ये साड़ी बेहतरीन लगेगी।
Credit: Instagram
सफेद रंग की ये छापा पैटर्न साड़ी में रूपाली बेशक चांद की सुंदर लग रही हैं। आप इसे कंट्रास्ट के हैवी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
रूपाली गांगुली की ये लहरिया पैटर्न की गुलाबी साड़ी बहुत ही कमाल लग रही है। नीला ऑफ शोल्डर का ब्लाउज इसके साथ खूब जमेगा।
Credit: Instagram
बहुत ही प्यारी सफेद रंग की ये रफल साड़ी अनुपमा के रूप में चार चांद लगा रही है। सीक्वेंस का डिजाइनर ब्लाउज आप भी जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
सिल्वर रंग की सीक्वेंस साड़ी में अनुपमा का हुस्न गजब ढा रहा है। आप भी ऐसी साड़ी संग सॉलिड रंग के ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल पिंक शेड की ये लहंगा साड़ी में रूपाली एकदम परी जैसी लग रही हैं। कंट्रास्ट का लाइट येलो ब्लाउज भी इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
ग्र शेड की ये टिशू सिल्क पैटर्न की साड़ी को रूपाली ने वेलवेट के ब्लाउज संग पेयर किया है।
Credit: Instagram
एलिगेंट और कमाल लुक वाली अनुपमा की ये पर्पल सीक्वेंस साड़ी और साटन का ब्लाउज खूब खिल रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स