Nov 28, 2022

अनुपमा से पहले ऐसे दिखती थीं पाखी, देखे मुस्कान बामने का ट्रांसफॉर्मेशन

Medha Chawla

पाखी का निभाया किरदार

टीवी सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार फैंस को काफी पसंद आता है। इस किरदार को एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने निभाया है।

Credit: Instagram

क्राइम पेट्रोल में आई थीं नजर

मुस्कान बामने अनुपमा से पहले पॉपुलर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल में नजर आ चुकी हैं।

Credit: Instagram

निभाए थे नए किरदार

मुस्कान बमाने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड्स में नए किरदार निभाए थे।

Credit: Instagram

शॉर्ट फिल्म में किया था काम

मुस्कान बामने ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म ट्रूथ एनकाउंट से की थी।

Credit: Instagram

इस सीरियल से किया था डेब्यू

मुस्कान ने साल 2011 में टीवी सीरियल गुमरा से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Credit: Instagram

इस सीरियल में निभाया लीड रोल

मुस्कान बामने बकुआ बुआ का भूत (2017) में नजर आई थीं। इस शो में वह लीड रोल में थीं।

Credit: Instagram

इन सीरियल में किया काम

मुस्कान बामने हॉन्टेड नाइट, एक थी हेरोइन और सुपर सिस्टर में नजर आ चुकी हैं।

Credit: Instagram

इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

टीवी सीरियल के अलावा मुस्कान बमाने फिल्म हसीना पारकर में भी काम कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

डांस में किया है डिप्लोमा

मुस्कान मूलतः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैं। मुस्कान ने मुंबई में डांस में डिप्लोमा किया है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Esha Gupta का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, प्लास्टिक सर्जरी के बाद इतना बदल गईं