सस्ता हुआ कॉटन-शिफॉन का ट्रेंड.. अब डिमांड में है अनुपमा की ऐसी साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

Jul 31, 2024

Avni Bagrola

अनुपमा का साड़ी फैशन

रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा की साड़ियों का दीवाना हर कोई है, गुलाबी और नीले रंग के मिक्स वाली ये बनारसी सिल्क साड़ी में अनुपमा का रूप रंग खूब खिल रहा है। गोल गले का बनारसी ब्लाउज भी बेहतरीन लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

शिमरी टिशू सिल्क साड़ी

बहुत ही प्यारे ब्लश पिंक इंग्लिश कलर के साथ वाली ये साटन टिशू सिल्क के कॉम्बिनेशन की साड़ी में अनुपमा कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

ब्लाउज भी नया

रफल स्टाइल के पल्लू के साथ शॉर्ट पफी स्लीव्स का ब्लाउज अपने आप में ही खूब स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

लहरिया साड़ी

ट्रेडिशनल लुक वाली ये पीली लहरिया सिल्क की साड़ी का लुक भी एकदम गजब आ रहा है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

साड़ी के साथ रुपाली ने मल्टीकलर मिरर वर्क का ट्रेडिशनल ब्लाउज स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

बेज साड़ी

बहुत ही सिंपल और कम्फर्टेबल लुक की ये बेज फ्लोरल वर्क की साड़ी का लुक भी प्लीट्स स्टाइल ड्रेप में खूब सज रहा है।

Credit: Instagram

नए डिजाइन का ब्लाउज

साड़ी के साथ अनुपमा ने लाल बीड्स एम्ब्रॉयडरी वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज फ्लॉन्ट किया है।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

लाल बांधनी पैटर्न की ये साड़ी तो तीज सावन जैसे त्योहारों के लिए बेस्ट है। केरी बूटी वाली ये साड़ी का ड्रेप भी गजब है।

Credit: Instagram

क्लासी ब्लाउज

गोल गले का ये हरा ब्लाउज भी अनुपमा की साड़ी संग सुपरहिट लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाश्ते में इन दो चीजों को खूब खाते हैं पाकिस्तानी, भारतीय भी हैं दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें