Dec 4, 2022

शादी के 18 साल बाद Anupama एक्टर के घर गूंजी किलकारी, देखें Cute Photos

Medha Chawla

घर में गूंजी किलकारी

टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी वाइफ शिल्पा सकलानी के घर किलकारी गूंजी हैं।

Credit: instagram

18 साल बाद बने पैरेंट्स

शादी के 18 साल बाद अपूर्व और शिल्पा बेटी के पैरेंट्स बने हैं।

Credit: instagram

फैंस को दी खुशखबरी

अपूर्व अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को खुशखबरी दी है।

Credit: instagram

मिला बर्थडे का तोहफा

अपूर्व ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि 50वें बर्थडे पर उन्हें ये तोहफा मिला है।

Credit: instagram

बेटी के नाम का खुलासा

पोस्ट में अपूर्व ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। अपूर्व की बेटी का नाम ईशानी कानू अग्निहोत्री है।

Credit: instagram

कैप्शन में लिखी ये बात

अपूर्व अग्निहोत्री ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, भगवान ने सबसे खास, अद्धभुत, अकल्पनीय और मेजिकल गिफ्ट से आशीर्वाद दिया।

Credit: instagram

सबसे खूबसूरत पल

अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा कि इस समय मैं अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल महसूस कर रहा हूं।

Credit: instagram

जी रहे हैं बेस्ट फेज

अपूर्व अग्निहोत्री के मुताबिक वह अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रहे हैं।

Credit: instagram

परदेस फिल्म से किया डेब्यू

अपूर्व अग्निहोत्री ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस में काम किया था। वह टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं और अनुपमा में नजर आए थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Shweta Tiwari के सेंसुअस साड़ी लुक्स, देखें नए ब्लाउज डिजाइन