Dec 4, 2023

अंकिता लोखंड़े ने दी थी सुशांत को इस खास डिश की ट्रेनिंग

Srishti

सुशांत की मौत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी ऐसी बातें सामने आई हैं, जिनसे ये पता चलता है कि वो एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे।

Credit: instagram

लिव-इन रिलेशनशिप​

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंड़े 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। इस दौरान इन दोनों ने एक खूबसूरत जिंदगी जी है।

Credit: instagram

खाने के शौकीन

खाने के शौकीन सुशांत को अंकिता, तरह-तरह के चटपटे पकवान खिलाती थीं। कभी-कभी एक्टर भी उनकी मदद करने किचन में चले जाया करते थे।

Credit: instagram

कुकिंग मास्टर

कहते हैं कि धीरे-धीरे सुशांत का कुकिंग में मन लगने लगा और अंकिता की संगति में वो भी कई तरह से व्यंजन बनाने में माहिर हो गए थे।

Credit: instagram

फेवरेट था मटन

अंकिता लोखंड़े ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हर खास मौके पर सुशांत के लिए अपने हाथों से मटन बनाया करती थीं।

Credit: instagram

मटन राइस

सुशांत को खाने में मटन राइस इतना ज्यादा पसंद था कि अंकिता ने उन्हें ये डिश बनाना भी सीखा दिया था।

Credit: instagram

फैन संग रिश्ता

सुशांत सिंह ने एक बार 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर अपने एक फैन के लिए भी कुकिंग की थी। तब एक्टर ने उनके लिए पूड़ियां बनाई थीं।

Credit: instagram

रियलिटी शो

बता दें कि सुशांत और अंकिता साल 2010 में रिलेशनशिप में आए थे। एक्टर ने अंकिता को एक रियलिटी शो पर प्रपोज भी किया था।

Credit: instagram

ब्रेकअप

साल 2016 के दिसंबर महीने में इन दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पहनें रश्मिका मंदाना जैसी डिजाइनर साड़ियां-ब्लाउज, एनिमल जैसा पति भी होगा लट्टू

Find out More