Dec 19, 2022

नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं अंकिता लोखंडे, जीती हैं लग्जरी लाइफ

Shivam Pandey

​मना रही हैं जन्मदिन​

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अंकिता लोखंडे को पहचान टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली थी।

Credit: Instagram

​अर्चना का निभाया था किरदार​

अंकिता लोखंडे ने साल 2009 से लेकर साल 2014 तक टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाया था।

Credit: Instagram

​23 करोड़ रुपए नेटवर्थ​

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ तीन मिलियन डॉलर यानी 23 करोड़ रुपए है।

Credit: Instagram

​एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस​

अंकिता लोखंडे एक वक्त टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं। वह एक एपिसोड के लिए 1.15 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं।

Credit: Instagram

You may also like

नए साल मनाने के लिए परफेक्ट हैं भारत के ...
अवतार फिल्म का रामायण से क्या है कनेक्शन

​लग्जरी कार का कलेक्शन​

अंकिता लोखंडे के पास लग्जरी कार का बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास जैगुआर और पॉर्श कार है।

Credit: Instagram

​पॉर्श कार की कीमत एक करोड़ रुपए​

अंकिता की पॉर्शे 718 बॉक्स्टर एस कॉस्ट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। वहीं, जैगुआर एक्सएफ की कीमत 70 लाख रुपए है।

Credit: Instagram

​साल 2021 में की थी शादी​

अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से साल 2021 में शादी की थी।

Credit: Instagram

​मुंबई में खरीदा 8BHK फ्लैट​

अंकिता और विक्की जैन ने मुंबई में पांच हजार स्क्वायर फीट का 8 BHK घर खरीदा था।

Credit: Instagram

​शादी में करोड़ों के गिफ्ट्स​

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को शादी में करोड़ों के गिफ्ट्स मिले थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए साल मनाने के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशियों की भी पहली पसंद

ऐसी और स्टोरीज देखें