Mar 1, 2024

लहसुन-प्याज का नहीं पता स्वाद, सिर्फ इस कुएं का पानी पीती हैं अंकिता की सास

Srishti

अंकिता-विक्की

अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन बिग बॉस सीजन 17 में एंट्री लेने के साथ ही चर्चा में आ गए। इस शो में उनके रोमांस के साथ-साथ झगड़ा भी देखा गया।

Credit: instagram

अंकिता की सास

बिग बॉस हाउस में अंकिता की सास रंजना जैन ने भी बतौर गेस्ट एंट्री ली थी, जिसके बाद से ही उनकी खूब चर्चा हुई।

Credit: instagram

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग ड्रेस कोड

सास की बातें

वहीं, अब शो खत्म होने के बाद अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रंजना जैन को लेकर कई सारे बातें बता रहे हैं।

Credit: instagram

कभी नहीं खाया

विक्की जैन ने अपनी मां के बारे में बताया कि उनकी मां ने घर में काफी धार्मिक माहौल रखा है और उन्होंने कभी भी आलू, लहसुन, प्याज को हाथ तक नहीं लगाया है।

Credit: instagram

Places in Jamnagar

​​ब्रह्मचर्य का पालन​

विक्की ने बताया है कि उनकी मां ने बचपन से ही काफी तपस्या की है और जब पिता 40 साल के थे तब ही उन्होंने ब्रह्मचर्य ले लिया।

Credit: instagram

कड़े नियम

अंकिता की सास और ससुर हमेशा ही सूर्यास्त के बाद न खाना खाते हैं और ना ही पानी पीते हैं।

Credit: instagram

​ कुएं का पानी​

इतना ही नहीं, अंकिता की सास हमेशा कुएं का ही पानी पीती हैं। इसलिए जब भी वो मुंबई आती हैं तब गोरेगांव के एक जैन मंदिर से उनके लिए पानी लाया जाता है।

Credit: instagram

सिर्फ एक बार भोजन

अंकिता के सास-ससुर पूरे दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खाते हैं और इस नियम को विक्की के जन्म के साथ ही फॉलो कर रहे हैं।

Credit: instagram

विदेश यात्रा

विक्की के अनुसार, यही कारण है कि उनके माता-पिता कभी विदेश नहीं गए और ना ही विक्की ने विदेश में शादी की।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बेटे अनंत की शादी में अपनी ये दो ख्वाहिशें पूरी कर रही हैं नीता अंबानी

Find out More