Oct 16, 2023

टीवी की परफेक्ट बहू का पति इस बात से परेशान, जानें अंकिता के घर के राज

मेधा चावला

अंकिता लोखंडे को टीवी शो पवित्र रिश्ता से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Credit: Instagram

दर्शकों के मन में आज भी अर्चना का किरदार जिंदा है।

Credit: Instagram

फिलहाल अंकिता अब रियल लाइफ में मिसेज विकी जैन बन चुकी हैं।

Credit: Instagram

ये रियल लाइफ जोड़ी अब दर्शक रोज पर्दे पर बिग बॉस 17 में देखेंगे।

Credit: Instagram

अंकिता और विकी को शो के पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Credit: Instagram

सलमान खान के साथ बातचीत में विकी ने अपने और अर्चना के रिश्ते के बारे में बताया।

Credit: Instagram

विकी ने बताया कि शादी के बाद अर्चना ने कभी उनके लिए खाना नहीं बनाया है।

Credit: Instagram

और वे ये भी नहीं समझ पाते हैं कि कब अर्चना उन पर किस बात पर नाराज हैं।

Credit: Instagram

वहीं अंकिता को लगता है कि विकी को दूसरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मरने से पहले सिद्धार्थ ने फैंस को बताई थी ये खास बात, याद कर आज भी नहीं रुकते आंसू

ऐसी और स्टोरीज देखें