Nov 29, 2023

करोड़पति विक्की से शादी कर महल जैसे घर में रहतीं हैं अंकिता लोखंडे, फोटो देख उड़ेंगे तोते

अवनि बागरोला

अंकिता-विकास

पवित्र रिश्ता वाली अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में बिजनेस विकास उर्फ विक्की जैन से शादी की थी।

Credit: Instagram

करोड़पति हैं विक्की

रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ के आस पास है। वहीं अंकिता की करीब 25 करोड़ के आस पास।

Credit: Instagram

आलीशान घर

विक्की से शादी के बाद अंकिता पति संग करोड़ों के 8BHK फ्लेट में रहतीं हैं। जहां से मुंबई का बेहतरीन व्यू मिलता है।

Credit: Instagram

बड़ा सा दरवाजा

अंकिता-विक्की के बड़े से घर की बहुत ही खूबसूरत और शानदार एन्ट्रेंस है।

Credit: Instagram

प्यारा बेडरूम

अंकिता के घर की थीम वाइट है, उनके घर में ज्यादातर चीजें और इंटीरियर सफेद रंग का ही है।

Credit: Instagram

शानदार डेकोर

अंकिता के कमरे में खास बड़े बड़े कांच वाला बेहतरीन लग्जरी वाला डेकोर है।

Credit: Instagram

लिविंग रूम

घर का बड़ा सा लिविंग रूम है, जिसमें कर्व वाला सफेद सोफा लगा हुआ है।

Credit: Instagram

बड़े बड़े झूमर

पूरे घर में सफेद डेकोर के साथ साथ बड़े बड़े शानदार स्टाइल के महंगे महंगे झूमर भी लगे हुए हैं।

Credit: Instagram

बालकनी

बहुत बड़ी सी बालकनी में खास सीटिंग एरिया भी बनाया गया है। फ्लेट के साथ विक्की के पास बिलासपुर में बड़ा बंगला और कई प्रॉपर्टीज भी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सद्गुरू से जानें, पति-पत्नी के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला?

ऐसी और स्टोरीज देखें