Apr 1, 2024
अवनि बागरोलापवित्र रिश्ता सीरियल से फेम हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे आज भी एक्टिंग, खूबसूरती से लेकर स्टाइल मारने में किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
बेशक ही इंडस्ट्री में आज अंकिता का बड़ा नाम है, सेल्फ मेड स्टार अंकिता आज मुंबई में करोड़ो के घर में रहती हैं और बेहतरीन नेट वर्थ रखतीं हैं।
Credit: Instagram
हालांकि स्ट्रगल के दिनों में अंकिता घर का किराया भरने तो पेट पालने के लिए एक्टिंग से लेकर छोटी मोटी मॉडलिंग सब कुछ करती थीं।
Credit: Instagram
करियर की शुरुआत में अंकिता ने बहुत सारे मॉडलिंग शोज तो कैटलॉग शूट किए हैं। जिसमें वे सूट तो साड़ी पहन कर पोज मारती थीं।
Credit: Instagram
एक सूट के लिए अंकिता को उस वक्त 75 रु मिलते थे।
Credit: Instagram
वहीं एक साड़ी पहनने पर उन्हें करीब 100 रु मिलते थे।
Credit: Instagram
पैसे कमाने के लिए अंकिता दिन भर में करीब 50 साड़ियों तो सूट पहना करतीं थीं।
Credit: Instagram
बेशक ही अंकिता पर सूट और साड़ी दोनों ही खूब खिलते हैं। और उन्हें कैटलॉग में देख बहुतों का मन साड़ी खरीदने को करता होगा।
Credit: Instagram
पवित्र रिश्ते के लिए भी साड़ियां अंकिता खुद कलकत्ता जाकर लाती थीं। उनके पास शो के लिए 300 साड़ियां थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स