घर चलाने के लिए दिन भर साड़ी पहन मटकतीं थीं अंकिता लोखंडे, सूट पहनने के मिलते थे इतने पैसे

Apr 1, 2024

अवनि बागरोला

पवित्र रिश्ता वाली अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता सीरियल से फेम हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे आज भी एक्टिंग, खूबसूरती से लेकर स्टाइल मारने में किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Benefits of Fitkari

आज है बड़ा नाम

बेशक ही इंडस्ट्री में आज अंकिता का बड़ा नाम है, सेल्फ मेड स्टार अंकिता आज मुंबई में करोड़ो के घर में रहती हैं और बेहतरीन नेट वर्थ रखतीं हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

ऐसे भरतीं थी किराया

हालांकि स्ट्रगल के दिनों में अंकिता घर का किराया भरने तो पेट पालने के लिए एक्टिंग से लेकर छोटी मोटी मॉडलिंग सब कुछ करती थीं।

Credit: Instagram

सूट-साड़ी पहन मटकतीं थीं

करियर की शुरुआत में अंकिता ने बहुत सारे मॉडलिंग शोज तो कैटलॉग शूट किए हैं। जिसमें वे सूट तो साड़ी पहन कर पोज मारती थीं।

Credit: Instagram

सूट के मिलते थे इतने पैसे

एक सूट के लिए अंकिता को उस वक्त 75 रु मिलते थे।

Credit: Instagram

साड़ी से कमातीं थीं इतना

वहीं एक साड़ी पहनने पर उन्हें करीब 100 रु मिलते थे।

Credit: Instagram

दिन भर बदलतीं थीं कपड़े

पैसे कमाने के लिए अंकिता दिन भर में करीब 50 साड़ियों तो सूट पहना करतीं थीं।

Credit: Instagram

गजब की सुंदरता

बेशक ही अंकिता पर सूट और साड़ी दोनों ही खूब खिलते हैं। और उन्हें कैटलॉग में देख बहुतों का मन साड़ी खरीदने को करता होगा।

Credit: Instagram

शो के लिए साड़ियां

पवित्र रिश्ते के लिए भी साड़ियां अंकिता खुद कलकत्ता जाकर लाती थीं। उनके पास शो के लिए 300 साड़ियां थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें