Jun 23, 2024
Avni Bagrolaएक अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहुंची अंकिता लोखंडे का ये नया साड़ी वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
अंकिता खास गुलाबी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं। साड़ी की खास एम्ब्रॉयडरी ने सबका दिल जीत लिया था।
Credit: Instagram
अंकिता की ब्लश पिंक साड़ी पर खास चिकनकारी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी।
Credit: Instagram
बहुत ही एलिगेंट प्रिंसेस लुक वाली साड़ी के साथ अंकिता का डोरी पॉम-पॉम वाला ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
ओपन पल्ला साड़ी के साथ अंकिता ने पर्ल वर्क का फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया था। स्वीटहार्ट नेक में ये साड़ी गजब लग रही है।
Credit: Instagram
हालांकि अंकिता की साड़ी बहुत हद तक आलिया के वायरल सूट शरारा सेट से मैच कर रही थी।
Credit: Instagram
आलिया का ये वायरल ब्लश पिंक कुर्ती शरारा सेट लुक्स में बहुत ही ज्यादा प्यारा था। इस कुर्ती सेट पर भी खास एम्ब्रॉयडरी और पर्ल वर्क ही किया था।
Credit: Instagram
आलिया की कुर्ती और अंकिता के ब्लाउज का डिजाइन भी स्वीटहार्ट नेक ही था। दोनों के लुक अपनी अपनी जगह सूट कर रहे थे।
Credit: Instagram
इस तरह की चिकनकारी डिजाइन तो साड़ी ब्लाउज और सूट का लेटेस्ट डिजाइन गजब ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स