आलिया की कुर्ती फाड़ अंकिता लोखंडे ने बनवाई साड़ी, पुराने जमाने की हीरोइन बन बिखेरी अदाएं

Jun 23, 2024

Avni Bagrola

अंकिता का न्यू लुक

एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहुंची अंकिता लोखंडे का ये नया साड़ी वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

Alia Wedding Saree Vs Neetu Kapoor Bridal

गुलाबी साड़ी

अंकिता खास गुलाबी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं। साड़ी की खास एम्ब्रॉयडरी ने सबका दिल जीत लिया था।

Credit: Instagram

Multani Mitti Hair Pack

बारीक डिजाइन

अंकिता की ब्लश पिंक साड़ी पर खास चिकनकारी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी।

Credit: Instagram

IRCTC Ladakh Package

बैक डिजाइन भी कातिल

बहुत ही एलिगेंट प्रिंसेस लुक वाली साड़ी के साथ अंकिता का डोरी पॉम-पॉम वाला ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लग रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन था ऐसा

ओपन पल्ला साड़ी के साथ अंकिता ने पर्ल वर्क का फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया था। स्वीटहार्ट नेक में ये साड़ी गजब लग रही है।

Credit: Instagram

आलिया का चुराया स्टाइल

हालांकि अंकिता की साड़ी बहुत हद तक आलिया के वायरल सूट शरारा सेट से मैच कर रही थी।

Credit: Instagram

वही कलर वही डिजाइन

आलिया का ये वायरल ब्लश पिंक कुर्ती शरारा सेट लुक्स में बहुत ही ज्यादा प्यारा था। इस कुर्ती सेट पर भी खास एम्ब्रॉयडरी और पर्ल वर्क ही किया था।

Credit: Instagram

दोनों पर किया सूट

आलिया की कुर्ती और अंकिता के ब्लाउज का डिजाइन भी स्वीटहार्ट नेक ही था। दोनों के लुक अपनी अपनी जगह सूट कर रहे थे।

Credit: Instagram

ट्रेंड में है डिजाइन

इस तरह की चिकनकारी डिजाइन तो साड़ी ब्लाउज और सूट का लेटेस्ट डिजाइन गजब ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पलक तिवारी की छोटी ड्रेस पर अटका फैंस का दिल, ढूंढने से भी नहीं मिली कोई कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें