Dec 13, 2023
अभी से ये गाने सुन नाच पड़ती है Animal की बेटी, राहा के फेवरेट हैं ये वाले Songs
अवनि बागरोला
राहा को लेकर अक्सर ही रणबीर और आलिया इंटरव्यूज में बड़ी प्यारी बातें शेयर करते हैं।
Credit: Instagram
आलिया अक्सर कहतीं हैं कि रणबीर को उनकी बिटिया से कितनी ज्यादा मोहब्बत है।
Credit: Instagram
एक साल की राहा संग रणबीर को खेलना, कहानी सुनाना, तंग करना, देखते रहना खूब पसंद है।
Credit: Instagram
इन दिनों राहा ने पापा संग गाने सुनना तो फोन देखना शुरु कर दिया है।
Credit: Instagram
राहा को स्पोटिफाई की कोकोमेलन प्लेलिस्ट सुनना खूब पसंद है। ये गाने सुन वे खुश हो जाती है।
Credit: Instagram
बिटिया के साथ रणबीर को भी अब कोकोमेलन समेत कई नर्सरी राईम्स सुनकर मजा आने लगा है।
Credit: Instagram
राहा को बेबी शार्क तो व्हील्स ऑन द बस गाने सबसे ज्यादा पसंद है।
Credit: Instagram
बेटी के लिए रणबीर ने कंधे पर खास टैटू भी बनवाया है।
Credit: Instagram
आलिया बताती हैं कि, बेटी को फीड छोड़ बर्प करवाने और बाकि कामों में रणबीर स्पेशलिस्ट हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Y अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम
ऐसी और स्टोरीज देखें