Dec 2, 2023
आलिया और तान्या की ये रफल रेडी टू वियर साड़ी लगभग एक सी ही है। हालांकि दोनों ने ही इसे अलग स्टाइल के ब्लाउज संग शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया है।
Credit: Instagram
साड़ी-लहंगा तो शॉर्ट और हॉट लुक वाली ड्रेसेज में भी तान्या गजब ढाती हैं।
सिल्वर सीक्वेंस की ये जैकेट वाले लुक में आलिया और तान्या दोनों ही गजब ढा रही हैं।
गजरा लुक में तान्या की खूबसूरती का बेशक ही कोई मुकाबला नहीं है।
लेमन रंग का ये लहंगा लुक एनिमल और विलेन दोनों की ही पत्नियों ने जमकर फ्लॉन्ट किया था।
गोल्डन स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ गोल्डन फेदर लुक वाली साड़ी तान्या पर खूब खिल रही है।
फ्लोरल सूट-साड़ी में दोनों ही आलिया और तान्या अच्छी लग रही हैं।
सूट साड़ी में ही नहीं बल्कि मिनी स्कर्ट ड्रेसेज में भी तान्या कहीं भी आलिया भट्ट से कम नहीं हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स