Dec 4, 2023

रियल लाइफ में इतनी मासूम हैं एनिमल की जोया, देसी लुक्स के आगे रश्मिका भी फेल

Srishti

एनिमल एक्ट्रेस

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के अलावा एक और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी है।

Credit: instagram

​सोशल मीडिया सेंसेशन​

इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम है तृप्ती ढिमरी। फिल्म रिलीज के साथ ही तृप्ती सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं।

Credit: instagram

​दिलकश तस्वीरें ​

तृप्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरों से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं।

Credit: instagram

रश्मिका को टक्कर

तृप्ती हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। शायद यही कारण हैं कि इस 29 साल की एक्ट्रेस ने रश्मिका मंदाना को भी कड़ी टक्कर दे दी है।

Credit: instagram

साड़ी में तृप्ती

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए। सिल्वर शिमरी साड़ी में तृप्ती हद से ज्यादा हसीन नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

सिंपल लुक

सिंपल ग्रे सूट के साथ तृप्ती ने स्टेटमेंट हैवी दुपट्टा कैरी कर काफी सुंदर लुक क्रिएट किया है।

Credit: instagram

खुले बालों में एक्ट्रेस

वहीं, इस तस्वीर में खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद दिलकश नजर आ रही हैं। यहां तृप्ती के ब्लाउज का डिजाइन भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

Credit: instagram

अनारकली सूट

शादी सीजन में तृप्ती के इस लुक को कैरी कर आप भी एक क्लासी लुक पा सकती हैं। यहां अनाकली सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: instagram

घायल हुए फैंस

तृप्ती की हर एक तस्वीर पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं। वहीं, उनकी एक मुस्कान लोगों के दिल को घायल करने के लिए काफी है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अंकिता लोखंड़े ने दी थी सुशांत को इस खास डिश की ट्रेनिंग

Find out More