अंबानी परिवार की ये बहू भी नहीं है किसी से कम, श्लोका-राधिका जैसे ही पालती हैं महंगे शौक​

Mar 31, 2024

Avni Bagrola

अंबानी बहू

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की बहू कृशा शाह भी खूबसूरती से लेकर स्टाइल मारने तक में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

गजब है लाइफस्टाइल

जय अनमोल अंबानी की पत्नी कृशा की लाइफस्टाइल भी कमाल की है, शादी के इस महंगे लहंगे में भी अंबानी दुल्हन बनीं कृशा गजब ढा रही हैं।

Credit: Instagram

देसी बार्बी

शादी का ही कृशा का ये फोटो कमाल लग रहा है, नीले और पर्पल के कॉम्बीनेशन वाले लहंगे में कृशा बहुत प्यारी देसी बार्बी ही लग रही हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश गर्ल

कृशा राधिका और श्लोका जैसे ही डिजाइनर कपड़े पहनतीं हैं। लैवेंडर रंग का ये साड़ी लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Credit: Instagram

वेस्टर्न कपड़े

साड़ी लहंगे के साथ साथ कृशा वेस्टर्न ड्रेसेज में भी कमाल लगती हैं।

Credit: Instagram

सास को टक्कर

सफारी लुक में कृशा सास टीना अंबानी को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

सिंपल और सुंदर

नीले लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी वाला कृशा का ये लुक काफी सिंपल सा है, और सादे से दुपट्टा ड्रेप में अंबानी बहू काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

सूट लुक

कृशा का ये सूट लुक भी बहुत जच रहा है।

Credit: Instagram

फैशनेबल बहू

क्रश्ड फैब्रिक वाला ये स्कर्ट टॉप पहन कृशा खूब फैशनेबल लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'गिरें तो किसी के सहारे का..', लंबी रेस का जीतने वाला घोड़ा बनाएंगी जया किशोरी की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें