NMACC में बेशकीमती घड़ी पहनकर पहुंचे अनंत अंबानी, कीमत में आ जाएंगी दो Rolls Royce कार

कुलदीप राघव

Apr 5, 2023

लगा सितारों का मेला

बीते शुक्रवार और शनिवार नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का लॉन्चिंग में सितारों का मेला लगा।

Credit: Instagram

पूरा बॉलीवुड पहुंचा

अंबानी फैमिली के बुलावे पर पूरा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे सेलिब्रेशन करता दिखाई दिया। सबने अपने स्टाइल से इस पार्टी में चार चांद लगाए।

Credit: Instagram

अनंत अंबानी का जलवा

हालांकि बॉलीवुड के सितारों की चमक तब फीकी रह गई जब नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी पार्टी में पहुंचे।

Credit: Instagram

ब्लैक आउटफिट में अनंत

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस पार्टी में ब्लैक आउटफिट में पहुंचे।

Credit: Instagram

कलाई घड़ी ने लूटी महफिल

अनंत अंबानी पार्टी में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ पहुंचे। इस दौरान अनंत अंबानी ने जो कलाई घड़ी पहनी, उसने पूरी महफिल लूट ली।

Credit: Instagram

लक्जरी घड़ी की कीमत

अनंत अंबानी ने पार्टी में जो लक्जरी घड़ी पहनी उसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

कीमत में आ जाएंगी दो Rolls Royce Cullinan Black Badge

हाल ही में शाहरुख खान ने नई Rolls Royce Cullinan Black Badge खरीदी है जिसकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है। आपको बता दें कि अनंत की घड़ी की कीमत में दो Rolls Royce Cullinan Black Badge आ जाएंगी। ​

Credit: Instagram

इस कंपनी की वॉच

अनंत अंबानी की ये घड़ी Patek Philippe कंपनी की Grandmaster Chime watch एडिशन वाली वॉच है।

Credit: Instagram

खास है वॉच

Patek Philippe दुनिया के लग्जरी वॉच ब्रांड बनाती है। इस कंपनी की वॉच देश में बहुत कम लोगों के पास हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कमाल का है Nysa का लहंगा कलेक्शन, काजोल की लाडली लूट लेती है हर महफिल

ऐसी और स्टोरीज देखें