Feb 29, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी तो राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जामनगर में कपल की प्री वेडिंग रस्में हो रही हैं।
Credit: Twitter
अन्न सेवा प्रोग्राम के लिए राधिका ने बहुत ही सिंपल और प्यारा सा गुलाबी व नारंगी रंग का सूट लुक फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Twitter
राधिका ने अन्न सेवा के लिए बहुत ही खूबसूरत जरी वर्क वाला पटियाला पैटर्न का वी नेक सूट पहना था।
Credit: Twitter
हैवी जरी वर्क की गुलाबी कुर्ती के साथ राधिका ने कंट्रास्ट का नारंगी रंग का नेट का बहुत ही प्यारा दुपट्टा वन साइड फॉलिंग स्टाइल में कैरी किया था।
Credit: Twitter
सूट के साथ राधिका ने बिंदी और लंबी लटकन वाली ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी। हालांकि उनके हाथ के लटकन वाले कड़े भी कुछ कम नहीं लग रहे थे।
Credit: Twitter
हालांकि गौर करने की बात है कि, श्लोका और आकाश की शादी के वक्त के अन्न सेवा प्रोग्राम में अंबानियों की बड़ी बहू ने भी वैसे ही कपड़े पहने थे, जैसे अब छोटी वाली ने पहने हैं।
Credit: Twitter
गुलाबी कुर्ती और नारंगी रंग के दुपट्टे में श्लोका और राधिका का लुक लगभग एक जैसा ही लग रहा है।
Credit: Twitter
श्लोका की कुर्ती हल्के साटन वाले फेब्रिक की थी और उसकी नेकलाइन व जरी गोटा पत्ती का वर्क थोड़ा अलग था।
Credit: Twitter
श्लोका और राधिका का दुपट्टा ड्रेप स्टाइल भी एक जैसा था। वहीं कान के तो बिल्कुल ही सेम थे, हालांकि राधिका ने गले का हार नहीं पहना था।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स