Feb 16, 2024
अवनि बागरोलामुकेश अंबानी का छोटा बेटा अनंत जल्द ही गर्लफ्रेंड मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाला है।
Credit: Instagram
बेशक ही अंबानी परिवार की हर शादी अपने आप में ही इतनी खास होती है। अनंत राधिका की शादी में भी मुकेश नीता अपना सब कुछ लगा देंगे।
Credit: Instagram
अनंत राधिका की शादी का पहला फंक्शन लगन लखवानू बीती शाम जामनगर में पूरा हुआ और पूरा परिवार जोरों पर तैयारियां कर रहा है।
Credit: Instagram
अनंत राधिका की शादी के लिए मुकेश अंबानी ने खास इंतजाम किए हैं। जिसे देख शादी में आए मेहमानों की आंखें फटी रह जाएंगी।
Credit: Instagram
अनंत राधिका की जोड़ी को आशीर्वाद देने आए मेहमानों को भी शादी में खास तोहफे मिलेंगे।
Credit: Instagram
छोटे अंबानी की शादी में परिवार बहुत ही सिंपल, सुंदर और समाज के हित वाले तोहफे देंगे, जिन्हें देख बेशक ही अनंत के दादा धीरूभाई बहुत खुश होंगे।
Credit: Instagram
शादी में आए मेहमानों को खास हाथ से बनी मोमबत्ती गिफ्ट में मिलने की खबर है।
Credit: Instagram
ये खास कैंडल्स इसलिए खास हैं क्योंकि इन्हें महाबलेश्वर के दिव्यांग कारीगर बना रहे हैं।
Credit: Instagram
परिवार के इस सोच भरे कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स