Mar 3, 2024

प्री-वेडिंग में दूसरे दिन खूबसूरत लगीं ईशा, डिजाइनर गाउन के आगे हीरोइनें भी भरने लगीं पानी

रितु राज

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में इस समय जामनगर में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है।

Credit: Instagram

Chota Kailash

जश्न के दूसरे अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने अपने लुक्स से तहलका मचा दिया।

Credit: Instagram

Wednesday Morning Wishes

ईशा ने ब्लैक गाउन पहना था। ये लुई वुतॉ का बना था।

Credit: Instagram

Weight Gain Superfoods

थाई हाई स्लिट स्कर्ट

फ्रंट से फिश कट ब्लाउज और उसपर थाई हाई स्लिट स्कर्ट थी। ऊपर से नेट में गाउन था जो कि फिश कट था।

Credit: Instagram

मेकअप एंड हेयरस्टाइल

खुले बाल, न्यूड मेकअप, लिपस्टिक और पर्ल जूलरी से ईशा ने लुक कम्प्लीट था।

Credit: Instagram

ईयररिंग्स

कानों में डायमंड ईयररिंग्स और हाथों में बैंग्स पहनकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया था।

Credit: Instagram

ऑफ शोल्डर गाउन

वहीं फंक्शन के पहले दिन ईशा अंबानी ने पेस्टल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसमें वो एलिगेंट लगी थीं।

Credit: Instagram

हैवी नेकपीस

इस लुक को उन्होंने हैवी नेकपीस के साथ टीमअप किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​​जीवन में तरक्की के लिए प्रेरित करेंगे मुकेश अंबानी के ये मोटिवेशनल कोट्स​

ऐसी और स्टोरीज देखें