Mar 3, 2024
Credit: Instagram
फ्रंट से फिश कट ब्लाउज और उसपर थाई हाई स्लिट स्कर्ट थी। ऊपर से नेट में गाउन था जो कि फिश कट था।
खुले बाल, न्यूड मेकअप, लिपस्टिक और पर्ल जूलरी से ईशा ने लुक कम्प्लीट था।
कानों में डायमंड ईयररिंग्स और हाथों में बैंग्स पहनकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया था।
वहीं फंक्शन के पहले दिन ईशा अंबानी ने पेस्टल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसमें वो एलिगेंट लगी थीं।
इस लुक को उन्होंने हैवी नेकपीस के साथ टीमअप किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स