जब अमिताभ के जन्मदिन पर बेटे ने दिया था ऐसा खास तोहफा, गिफ्ट देख फटा रह गया था सबका मुंह

Mar 15, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ-अभिषेक का रिश्ता

अमिताभ बच्चन संग बेटे अभिषेक का रिश्ता काफी प्यारा है, पिता को खुश करने के लिए अभिषेक अक्सर अपना बेस्ट देते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Holi PKG

दिया था तोहफा

मां-बाप के लिए ही अभिषेक ने अमित जी के 60वें जन्मदिन पर बहुत ही खास तोहफा दिया था। जो शायद आपके पापा को भी खूब पसंद आएगा।

Credit: Instagram

IRCTC Bhutan Package

बहू का सुख

अमित जी के बर्थडे पर ही अभिषेक और करिश्मा की सगाई की खबर पब्लिक की गई थी। बहू का सुख पाकर बेशक ही हर पेरेंट खुश होता है।

Credit: Instagram

Happy Holi Diet Tips

खुशी का नहीं ठिकाना

उस वक्त बेशक ही जया जी से लेकर पूरा कपूर और बच्चन खानदान बहुत खुश था।

Credit: Instagram

क्यों टूटी सगाई

हालांकि कुछ महीनों में ही दोनों की सगाई टूट गई थी। जिसके पीछे की वजह परिवार के बीच की अनबन थी और कपल का हमेशा लड़ाई करना था।

Credit: Instagram

कैसे बचाएं रिश्ता?

करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते जैसे ही कई सगाइयां टूट जाती हैं। जिन्हें बचाने के लिए शादी से पहले कुछ खास बातों की चर्चा हो जानी चाहिए।

Credit: Instagram

होने वाले परिवार से रिश्ता

रिश्ता होते वक्त ही इस बात का अंदाजा लगा लें कि, होने वाले परिवार से आपकी कैसे बन रही है। अगर बॉयफ्रेंड है तो उसके परिवार वाले आपको कैसे ट्रीट कर रहे हैं।

Credit: Instagram

कैसे मिलवाएं?

रिश्ता टूटने से बचाने के लिए सही तरीके से शुरुआत करना जरूरी है। दोनों परिवार अच्छे से मिले और सारी बातें साफ रखें तो रिश्ते संवर सकते हैं।

Credit: Instagram

बातें हैं जरूरी

शादी करने से पहले परिवार से ज्यादा दोनों कपल का एक दूसरे से बात करना और बातें व उम्मीदें साफ रखना जरूरी है। जो शायद ही करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते में था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाने की ये चीजें हैं आलिया भट्ट की सबसे फेवरेट, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें