​बेटी ने खोला अमिताभ बच्चन का ये राज, रेखा की जुल्फों से क्या है कनेक्शन​

Feb 16, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ की बेटी और नातिन

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या और बेटी श्वेता अक्सर ही उनके बारे में दिलचस्प बातें बताती रहती हैं।

Credit: Instagram

शेयर की पापा की पसंद

हाल ही में श्वेता ने बताया कि अमिताभ को आज भी कैसे बालों वाली लड़कियां पसंद हैं।

Credit: Instagram

ऐसी लड़कियों के दीवाना

मजाकिया अंदाज में श्वेता ने बताया कि अमिताभ को हमेशा से ही लंबे बालों वाली लड़कियां पसंद हैं।

Credit: Instagram

नहीं अच्छी लगती ये हेयरस्टाइल

अमिताभ बच्चन को बिटिया के बचपन से ही लंबे बाल अच्छे लगते थे। और उनके बाल कटवा लेने पर अमित जी खूब गुस्सा होते थे।

Credit: Instagram

परिवार की लड़कियां

तब से लेकर अब तक अमित जी को अपने घर की हर लड़की के बाल लंबे ही अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

बहू भी ऐसी

ससुर की पसंद के हिसाब से ही ऐश्वर्या के बाल भी हमेशा लंबे ही रहे हैं।

Credit: Instagram

जया जी के बाल

जवानी के दिनों में अमिताभ की पत्नी जया जी के बाल भी काफी लंबे रहे हैं।

Credit: Instagram

कटवाए बाल

हालांकि अब जया जी ने अपने बाल कंधे तक कटवा लिए हैं।

Credit: Instagram

रेखा जी के बाल

अमिताभ बच्चन का रेखा जी के साथ अक्सर नाम जोड़ा जाता है। ऐसे में गौर करने लायक है कि, रेखा जी ने आज तक अपने बाल अमित जी की पसंद के हिसाब से लंबे ही रखे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: M अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें