अमिताभ से पहले कौन था 'जलसा' का मालिक, अंदर से ऐसा द‍िखता है बिग बी का बंगला

कुलदीप राघव

Jun 26, 2023

जलसा में रहते हैं अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन अपने पूरे परिवार के साथ जलसा बंगले में रहते हैं। यही वो बंगला है जहां बिग बी हर रविवार को बाहर आकर फैंस का अभिवादन करते हैं।

Credit: Instagram

जुलाई महीने के खास दिन

बेहद खूबसूरत है बंगला

यह बंगला अंदर से क‍ितना खूबसूरत और अलीशान है, ये तस्‍वीरें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या-अभिषेक का बेडरूम

महल जैसा है जलसा

लसा देखने में किसी महल से कम नहीं लगता है। जलसा का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। यहां सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है।

Credit: Instagram

रमेश सिप्पी से खरीदा था बंगला

जाने-माने डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ को यह बंगला अपनी फिल्म सत्ते पे सत्ता में एक्टिंग के लिए दिया था। उसके बाद इसे अमिताभ ने खरीदा।

Credit: Instagram

खास हैं दीवारें

कई दीवारों पर केवल फोटोफ्रेम लगे। वहीं इसके बेडरूम, किचन, वॉशरूम सब विश्‍वस्‍तरीय लगते हैं।

Credit: Instagram

इतनी है कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जलसा की कीमत 100 से 120 करोड़ के बीच है।

Credit: Instagram

कई फिल्में यहां शूट हुईं

फिल्म चुपके-चुपके, 'आनंद, नमक हराम, सत्ते पर सत्ता' जैसी फिल्मों की शूटिंग भी जलसा में ही हुई थी।

Credit: Instagram

पहले प्रतीक्षा में रहते थे महानायक

अमिताभ ने जो पहला घर खरीदा था, उसका नाम प्रतीक्षा है, जो जलसा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: Instagram

जनक से करते हैं ऑफिस का काम

ऑफिस के काम के लिए अमिताभ बच्चन ने बाद में 'जनक' खरीदा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss की बेबिका के देसी लुक्स, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें