Oct 26, 2023

​क्यों मिनी इंडिया है अमिताभ बच्चन का घर, जाने देश के किस हिस्से से आते हैं उनके समधी

अवनि बागरोला

फिल्मी जगत की दिग्गज और नामचीन हस्तियों की लिस्ट में शामिल अमिताभ और पत्नी जया बच्चन की अदायगी के साथ पारीवारिक बातें भी खूब सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

Chandra Grahan Time 2023

बच्चों से खास रिश्ता

अमिताभ और जया का अपने दोनों ही बच्चों से बड़ा प्यारा और गहरा रिश्ता है।

Credit: Instagram

बच्चन परिवार

केबीसी के एक हालिया एपिसोड में अमिताभ ने अपने परिवार के बारे में बहुत ही खास बातें साझा की थी।

Credit: Instagram

साथ रहते हैं सब

अमिताभ बच्चन जलसा हाउस में बहू-बेटे के साथ रहते हैं और उनकी बेटी व नाती नातिन अक्सर ही उनसे मिलने आते हैं। अमिताभ कहते हैं कि वे परिवार के सारे सदस्यों के बीच सैंडविच बने रहते हैं।

Credit: Instagram

मिनी इंडिया

परिवार की एकता पर फक्र महसुस करते हुए अमिताभ बताते हैं कि कैसे उनका घर मिनी इंडिया है। जहां उनकी बहू साउथ से नाता रखती हैं, और घर के बाकि लोग देश के अलग अलग हिस्सो से।

Credit: Instagram

बेटी बनी पंजाबी

निखिल नंदा संग शादी के बाद श्वेता बच्चन पंजाबी बहू बन गई हैं। वहीं जहां अमित जी बहू साउथ इंडियन हैं, जमाई पंजाबी है। तो उन्हें मिलकर दोनों त्योहारों का मजा लेने को मिलता है।

Credit: Instagram

अलग पर एक

अपने परिवार को मिनी इंडिया का नाम देना वाकई बहुत प्यारा एहसास है। अमिताभ बताते हैं कि कैसे वे सब इतने अलग होकर भी एक ही हैं और उन्हें अपने परिवार की ये बात काफी पसंद है।

Credit: Instagram

भाई का परिवार

बहू और जमाई के साथ साथ अमिताभ के भाई अजिताभ का परिवार भी इस मिनी इंडिया का हिस्सा है। अमित की भांजी की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है।

Credit: Instagram

जेठ भाभी

अमिताभ का बहू, बेटी, पोती और नातिन के साथ साथ भाभी रमोला से भी बेहतरीन रिश्ता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: N अक्षर से क्यूट से सुंदर सी बेटी के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें