Feb 12, 2024
बेशक ही दादा या नाना का रिश्ता अपनी नातिन और पोती संग बहुत ही खास होता है। मुकेश अंबानी भी नातिन आदिया और पोती वेदा से खूब प्यार करते हैं।
Credit: Instagram
ऋषि कपूर का नातिन समारा कपूर संग बहुत ही प्यारा रिश्ता रहा है।
नितिन मुकेश पोती नूर्वी संग बहुत खुश रहते हैं। बेशक दादा-पोती के प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।
राहा कपूर संग ऋषि जी की इस वायरल तस्वीर को देख हर किसी की आंखें नम हैं। बेशक पोती को वे बहुत प्यार करते होंगे।
पोती आराध्या से दादा अमिताभ बेइंतेहा प्यार करते हैं।
धर्मेंद्र की नातिन राध्या और मिराया भी नाना से खूब लाड करवाती हैं।
सलीम खान का अर्पिता खान की बिटिया आयत शर्मा संग खास रिश्ता है।
करिश्मा की बेटी समायरा का नाना रणधीर से खूब लगाव है।
पंकज कपूर पोती मीशा को अक्सर घुमाने ले जाते हैं। दादा-पोती का रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स