Feb 12, 2024

दादा ऋषि की गोद में ऐसे खिलखिलाई राहा कपूर, आराध्या के दद्दू के प्यार में भी नहीं कोई कमी

अवनि बागरोला

अंबानी नातिन-पोती

बेशक ही दादा या नाना का रिश्ता अपनी नातिन और पोती संग बहुत ही खास होता है। मुकेश अंबानी भी नातिन आदिया और पोती वेदा से खूब प्यार करते हैं।

Credit: Instagram

ऋषि कपूर की नातिन

ऋषि कपूर का नातिन समारा कपूर संग बहुत ही प्यारा रिश्ता रहा है।

Credit: Instagram

नितिन मुकेश की पोती

नितिन मुकेश पोती नूर्वी संग बहुत खुश रहते हैं। बेशक दादा-पोती के प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।

Credit: Instagram

ऋषि जी की पोती

राहा कपूर संग ऋषि जी की इस वायरल तस्वीर को देख हर किसी की आंखें नम हैं। बेशक पोती को वे बहुत प्यार करते होंगे।

Credit: Instagram

आराध्या के दादू

पोती आराध्या से दादा अमिताभ बेइंतेहा प्यार करते हैं।

Credit: Instagram

धर्मेंद्र की नातिन

धर्मेंद्र की नातिन राध्या और मिराया भी नाना से खूब लाड करवाती हैं।

Credit: Instagram

सलीम खान की नातिन

सलीम खान का अर्पिता खान की बिटिया आयत शर्मा संग खास रिश्ता है।

Credit: Instagram

रणधीर और समायरा कपूर

करिश्मा की बेटी समायरा का नाना रणधीर से खूब लगाव है।

Credit: Instagram

पंकज कपूर की पोती

पंकज कपूर पोती मीशा को अक्सर घुमाने ले जाते हैं। दादा-पोती का रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वैलेंटाइन डे पर दिखना है खास तो ट्राई करें ये मेकअप लुक, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें