Nov 23, 2023

​खेती-बाड़ी कर रहीं आराध्या की दीदी, खुद से ही बना लिया खेत जोतने का ट्रैक्टर

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार

अमिताभ और जया बच्चन दोनों को ही बेशक अपनी नातिन नव्या से खूब स्नेह और प्रेम है।

Credit: Instagram

आराध्या की दीदी

नाना-नानी के साथ बहन आराध्या को भी अपनी बड़ी दीदी नव्या से खूब लगाव है। नव्या आराध्या के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

Credit: Instagram

हैं बहुत काबिल

नव्या फिल्मी दुनिया में आने के बजाय अपना NGO चलातीं हैं, और दादा हर प्रसाद नंदा का खेती-बाड़ी का बिजनेस भी चलाती हैं।

Credit: Instagram

बनाया ट्रैक्टर

नव्या को ट्रैक्टर चलाने से लेकर खुद बनाने में भी खूब दिलचस्पी है। एक इंटरव्यू में खुलासा हुआ कि, नव्या ने प्रोजेक्ट के तौर पर खुद 4-5 दिन में ट्रैक्टर बना ड़ाला था।

Credit: Instagram

सादगी पसंद

समाज के बारे में सोचने से लेकर खुद को सादगीपूर्ण अंदाज में पेश करना, बेशक नव्या किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

करतीं हैं नौकरी

नव्या अपने दादा की कंपनी Escorts Group में जुनियर मार्केटिंग मेनेजर के रूप में काम करतीं हैं।

Credit: Instagram

गर्व की बात

बाप-दादा और नाना का नाम रोशन करने के साथ नव्या का समाज के लिए काम करना उनके लिए बहुत बड़ी जीत है।

Credit: Instagram

सबसे बड़ा अचीवमेंट

नव्या बताती हैं कि कैसे खुद के हाथों से ट्रैक्टर बनाना उनकी जिंदगी में आज तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट है।

Credit: Instagram

ननिहाल में लाडली

नव्या की इन्हीं बातों के कारण वे ननिहाल में सबकी खूब लाडली हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हजारों के कप में कॉफी पीते हैं राहा के पापा, रणबीर के नवाबी ठाठ देख होंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें