Dec 18, 2023
Credit: Instagram
पोती आराध्या के शौक पूरे करने में अमिताभ कभी पीछे नहीं हटते हैं। आराध्या के नाराज होने पर दादाजी उन्हें प्यारे तोहफे भी देते हैं।
आराध्या बच्चन को गुलाबी रंग खूब पसंद है, तो उनके नाराज होने पर दादू अमिताभ उन्हें इसी रंग की चीजें लाकर देते हैं।
पोती को अमिताभ गुलाबी रंग के हेयरबैंड्स और बालों में लगाने के क्लिप्स लाकर देते हैं।
आराध्या को शानदार स्टाइल के हेयरबैंड से अपनी साधना कट फ्रिंज वाली हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करना खूब पसंद है।
अमिताभ पोती संग ज्यादा से ज्यादा समय बिताना तो उन्हें सादगी, संस्कार सिखाने में हमेशा आगे रहता हैं।
पोती आराध्या को जया जी स्ट्रॉबेरी कहकर बुलाती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स