Nov 26, 2023

अमिताभ की लाडली बिटिया बनीं करोड़ों के घर की मालकिन, भाभी ऐश्वर्या की हुईं पड़ोसन

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार

अमिताभ और जया बच्चन दोनों ने ही कभी अपने बच्चों में फर्क नहीं किया। बच्चन परिवार में बेशक हर कोई एक दूसरे खूब स्नेह रखता है।

Credit: Instagram

पापा-बेटी

अमिषेक संग बेटी श्वेता से भी अमित जी का रिश्ता बेहद खास है।

Credit: Instagram

दिया तोहफा

हाल ही में अमिताभ ने लाडली बिटिया श्वेता को बहुत महंगा तोहफा दिया है।

Credit: Instagram

बनीं घर की मालकिन

अमिताभ ने श्वेता को अपना जुहू वाला बंगला तोहफे में दिया है। अब करोड़ों के घर 'प्रतीक्षा' की मालकिन श्वेता बच्चन हैं।

Credit: Instagram

करोड़ों का घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक 890.47 और 674 वर्ग मीटर के प्लॉट्स पर बने इस बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

बचपन की यादें

पिता हरिवंश राय बच्चन के संदर्भ में अमिताभ ने घर का नाम प्रतीक्षा रखा था। जिससे अभिषेक और श्वेता बच्चन की बचपन की यादें जुड़ी हैं। दोनों यहीं पले बड़े हैं।

Credit: Instagram

45 साल पुराना घर

प्रतीक्षा अमिताभ और जया जी ने साथ 45 साल पहले खरीदा था। ये बंगला उनके घर जलसा से मात्र 1 किलोमीटर ही दूर है। जहां वे बेटे-बहू और पोती संग रहते हैं।

Credit: Instagram

कैसे हैं कमरे

इस बड़े से बंगले में आज तक अमिताभ के माता-पिता के कमरे सहेज कर रखे हैं। यहा पर अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी भी हई थी।

Credit: Instagram

बिटिया होंगी शिफ्ट?

उम्मीद है कि श्वेता बच्चन अपने बच्चों के साथ इस घर में शिफ्ट हो सकती हैं। ऐसे में वे मां-बाप और भैया-भाभी की पड़ोसन बन जाएंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हरी पत्तेदार सब्जियां साफ करने का ये है सबसे सही तरीका, सर्दियों में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें