Aug 1, 2024
Avni Bagrolaगोल गले का मल्टीकलर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला श्लोका मेहता का ये ब्लाउज डिजाइन बेहद प्यारा लुक दे रहा है। टैसल वर्क की स्लीव्स का डिजाइन भी अपने आप में ही कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
बो पर्ल वाला ये ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है, श्लोका ने ये इंग्लिश स्टाइल की साड़ी देवर की शादी में पहनी थी। हॉल्टर नेक स्टाइल का ये ब्लाउज बेहद प्यारा है।
Credit: Instagram
छोटी रफल स्लीव्स का ये स्वीटहार्ट नेक स्टाइल ब्लाउज बहुत प्यारा लुक देता है।
Credit: Instagram
स्क्वेयर नेक ब्लाउज का डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक वाला सीक्वेन का ये ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक पैटर्न में हैवी गोटा पत्ती वर्क और टैसल पर्ल लटकन का ये लेटेस्ट डिजाइन वाला ब्लाउज भी बढ़िया है।
Credit: Instagram
पेस्टल शेड का ये स्टोन वर्क ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
Credit: Instagram
साटन सिल्क का ये हैवी स्टोन जरी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी बेस्ट है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स