Oct 24, 2024
Avni Bagrolaश्लोका मेहता का ये हॉल्टर नेक वाला पर्ल और बो के डिजाइन वाला ब्लाउज बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। स्टाइलिश बहुओं के लिए ये दिवाली का बेस्ट ब्लाउज है।
Credit: Instagram
गुलाबी हैवी गोल्डन ज़री और लटकन वर्क का ब्लाउज भी ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है। डोरी बैक और वी नेक के साथ आप भी इसे ट्राई करें।
Credit: Instagram
स्कूप यू नेक स्टाइल का ये गोल्डन और लाल हैवी ज़री गोटा किनारी वर्क का नीता अंबानी का ब्लाउज भी त्योहार पर खूब सजेगा।
Credit: Instagram
सिंपल गोल गले वाला ये बैंगनी बनारसी बॉर्डर वाला नीता अंबानी का ब्लाउज भी बहुत प्यारा है।
Credit: Instagram
बहुत ही खूबसूरत लेस और 3D फूलों वाला पान नेक वाला ब्लाउज बहुत ही प्यारा है। राधिका का ये ब्लाउज भी काफी ट्रेंडी रहा है।
Credit: Instagram
सीक्वेन वर्क वाला ये स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी बहुत ही शानदार है।
Credit: Instagram
ब्रॉड स्कूप नेक वाला ये ईशा अंबानी का थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी बबहुत शानदार है।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक वाला ये मिरर वर्क गोटा पत्ती ब्लाउज भी बहुत प्यारा है। फ्रिल स्लीव्स भी काफी ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स