Jul 11, 2024
नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के हल्दी फंक्शन में हैदराबादी सूट के साथ चांदबाली कैरी किया। डायमंड की इस चांदबाली को नीता पहले भी बड़े बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहन चुकी हैं
Credit: instagram
ईशा अंबानी ने ये हार अपने भाई के मामेरू फंक्शन में पहना था। इस कुंदर हार के साथ अंबानी परिवार के बेटी ने मैचिंग कुंदर इयररिंग्स भी कैरी किए, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
Credit: instagram
राधिका मर्चेंट ने अपने संगीत सेरेमनी पर रूबी के फ्लोरल इयररिंग्स और नेकलेस कैरी किया। हालांकि, ये जुलरी राधिका ने अपनी सास नीता अंबानी से मांगकर पहना था तो असल में ये अंबानी परिवार का खानदानी गहना है।
Credit: instagram
नीता अंबानी की बेटी ईशा ने अपने छोटे भाई अनंत की मेहंदी सेरेमनी में इस लुक को अपनाया था। साड़ी के साथ ईशा ने मां का राजसी हार और इयररिंग्स पहना। ये पोलकी इयररिंग्स नीता अंबानी के साथ ईशा पर भी खूब खूबसूरत लगे।
Credit: instagram
राधिका मर्चेेंट जल्दी ही अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं। राधिका और अनंत के लिए जब दादी कोकिलाबेन ने गरबा नाइट रखी तो उस दिन राधिका डायमंड स्टड इयररिंग्स यानी पाशा में नजर आईं।
Credit: instagram
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका ने अनंत अंबानी की गरबा नाइट पर अपने शादी के गहने पहनकर तैयार हुईं। उनकी पोलकी बालियों ने अंबानियों की शान और बढ़ा दी।
Credit: instagram
ईशा अंबानी ने राधिका-अनंत अंबानी के मेहंदी फंक्शन के दिन रूबी डबल लेयर नेकलेस के साथ रूबी की मैचिंग बालियां पहनी। ये उनके पिंक लहंगे को कॉम्पलिमेंट कर रहा है।
Credit: instagram
ईशा अंबानी का ये बंजारा लुक हाल ही में खूब वायरल हुआ है। इस ड्रेस के साथ ईशा ने कुंदर के इयर कफ पहने, जो देखने में बेहद यूनिक और खास हैं। ईशा की इस इयर कफ जैसी जुलरी पहने कभी किसी ने नहीं देखी थी।
Credit: instagram
श्लोका ने यहां डिजाइनर ब्लाउज के साथ डायमंड की लटकन बालियां पहनी है। इस बाली में वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स