Jun 27, 2024
Avni Bagrolaखानपान के मामले में अंबानी परिवार का हर सदस्य एक नंबर का चटोरा है। पूरा परिवार देसी खानों का बड़ा फैन है।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी को चाट चौपाटी का खूब शौक है, पानी पुरी खाते हुए का उनका ये फोटो खूब वायरल हुआ था।
Credit: Instagram
हाल ही में काशी की चाट खाते हुए नीता जी की फोटो काफी वायरल हो रही है। टिक्की, टमाटर चाट तो देसी पानी पुरी, समोसा मिसेज अंबानी को काफी पसंद है।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी को चाट के साथ साथ साउथ इंडियन भी बहुत पसंद है। उन्हें मैसूर कैफे तो स्वाति स्वीट्स के स्नैक्स बहुत भाते हैं। हर हफ्ते वे कुछ न कुछ ऑर्डर करते हैं।
Credit: Instagram
अपनी ही शादी में ईशा अंबानी की पानी पुरी खाते हुए कि फोटो भी खूब वायरल हुई थी।
Credit: Instagram
अनंत को देसी स्नैक्स, साउथ इंडियन तो गुजराती खाना अच्छा लगता है।
Credit: Instagram
सड़क की चाट, समोसा तो विदेशी क्यूजिन्स श्लोका को अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी वैसे तो तला गला कम खाते हैं हालांकि पकौड़े खाना भी उन्हें पसंद है।
Credit: Instagram
गुड़ पापड़ी, मीठा, थाई तो इंडियन गुजराती डिशेज आकाश को अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स