Mar 3, 2023
Aditya Singhएलोवेरा सेहत और स्किन दोनों के लिए किसी जादू से कम नहीं है।
Credit: istock
एक तरफ यह जहां स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के साथ इनके संक्रमण से दूर रखने में मदद करता है। वहीं स्किन को चमकदार बनाने में भी कारगार होता है।
Credit: istock
एंटी बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर एलोवेरा चेहरे से मुहासे की समस्या को दूर करने व मॉस्चराइज करने के लिए किसी जादू से कम नहीं है।
Credit: istock
इसमें विटामिन B1, B2 और बी3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आपके स्किन को चमकदार बनाने में कारगार होता है।
Credit: istock
ऐसे में यदि आप भी 30 की उम्र में दमकती त्वचा पाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एलोवेरा जेल में मिलाकर यदि आप रोजाना लगाते हैं, तो चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाएगा।
Credit: istock
इसके लिए एक टेबल स्पून एलोवेरा में आधा चम्मच शहद, हल्दी और कुछ केसर के दाने मिला लें।
Credit: istock
बता दें हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपके चेहरे के रंगत को निखारने के साथ मुहासे व कील की समस्या से निजात दिलवाता है।
Credit: istock
सबसे पहले एक कटोरी में एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी और कुछ केसर के दाने मिला दें।
Credit: istock
इसे अच्छी तरह मिलाएं और 4 से 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाएगा।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स