Mar 30, 2024
अवनि बागरोलाहोप गाला 2024 के लिए लंदन पहुंची आलिया भट्ट की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं। आलियो को इवेंट होस्ट करने का मौका मिला था।
Credit: Instagram
रेशम सिल्क और जरी वर्क की आलिया की ये 30 साल पुरानी साड़ी भी खूब सुर्खियों में है।
Credit: Instagram
साड़ी संग आलिया का ये गाउन वाला क्लासी लुक भी खूब चर्चे में है।
Credit: Instagram
लाल रंग के डायमंड जड़े गाउन को आलिया ने रॉयल चोकर नेकलेस संग स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
रेड वेलवेट के बहुत ही एलिगेंट बार्बी लुक वाले लॉन्ग गाउन में आलिया कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
विंटेज लुक वाला ये ए लाइन पैटर्न का गाउन अपने आप में ही काफी सिंपल प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
गोल गले और पतले स्ट्रैप वाले गाउन का लुक कॉकटेल पार्टीज में यंग गर्ल्स पर बेहतरीन लगेगा।
Credit: Instagram
राइनस्टोन जड़ी ड्रेस से ज्यादा आलिया के हार के चर्चे हो रहे हैं। रेड गाउन संग आलिया ने कंट्रास्ट का डायमंड और नीलम से जड़ा चोकर सेट पहना था।
Credit: Instagram
आलिया ने इटैलियन लग्जरी ब्रांड Bulgari का 20 करोड़ का हार पहना था। उसी के साथ ब्लू सफायर जड़ी हुई अंगूठी भी कहर ढा रही थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स