Mar 15, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च 2024 को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बीती देर रात वो अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ बर्थडे पार्टी करने निकली थीं।
Credit: instagram
इस दौरान आलिया भट्ट खूबसूरत से गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लू पैंट्स में नजर आईं। इस लुक में बॉलीवुड की रानी हमेशा की तरह ही बेहद हसीन नजर आ रही थीं।
Credit: instagram
बात दें कि आलिया की ये डिजाइनर टॉप Cult Gaia नाम के ब्रैंड की है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टॉप की कीमत 458 डॉलर यानी लगभग 37 हजार रूपये है।
Credit: instagram
आलिया भट्ट ने हमेशा की तरह एक बार फिर से अपना सटल मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया और अपने बालों को बीच से पार्टिशन करके ओपन छोड़ा हुआ था
Credit: instagram
एक्ट्रेस ने इस लुक को गोल्डन हाई हील्स और गोल्डन हुप्स से बड़ी नजाकत के साथ कैरी किया हुआ था।
Credit: instagram
आलिया भट्ट की सासू मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी स्टाइलिश अंदाज में बहू की बर्थडे पार्टी के लिए पहुंची थीं। इस दौरान नीतू पेस्टल कलर के फूलों के प्रिंट वाले को-अर्ड सेट में नजर आईं।
Credit: instagram
यूं तो सबकी नजर आलिया की लिटिल प्रींसेस राहा को ढूंढ रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने पपाराजी से कहा कि पार्टी लेट नाइट थी तो वो घर पर सो रही हैं।
Credit: instagram
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी एक्ट्रेस के 31वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान सोनी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस तो शाहीन ब्लैक आउटफिट में नजर आईं।
Credit: instagram
आलिया भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए खास ईशा अंबानी अपने पति और भईया-भाभी के साथ पहुंची थीं। ईशा को आलिया की पार्टी के वेन्यू के बाहर पैपराजी ने कार में भाई आकाश अंबानी के साथ स्पॉट किया।
Credit: instagram
Thanks For Reading!