प्रेग्नेंसी के बाद Alia Bhatt ने खाए ये लड्डू, घटाया वजन

मेधा चावला

Apr 29, 2023

आलिया ने जीती ट्रॉफी

आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है। इसी के साथ उनका वेट लॉस भी चर्चा में है।

Credit: Instagram

आलिया ने घटाया वजन

बेटी राहा के होने के बाद आलिया ने काफी वेट लॉस किया है। कयास हैं कि इसके लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया।

Credit: Instagram

आलिया ने बताया सच

वॉग से बातचीत में आलिया ने अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस सीक्रेट बताया है। आलिया ने कहा कि उन्होंने पूरी तरह नेचुलर तरीके से खुद को शेप में लाया है।

Credit: Instagram

खाए लड्डू

आलिया ने बताया कि राहा के होने के बाद उन्होंने सास नीतू कपूर के कहने पर 6 हफ्ते तक गोंद के लड्डू खाए।

Credit: Instagram

ब्रेस्टफीड कराती हैं

आलिया अपनी बेटी राहा को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं और साथ ही डॉक्टर्स की सलाह भी फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

कब की एक्सरसाइज

डॉक्टर की सलाह पर आलिया ने डिलीवरी के 12 हफ्ते बाद वर्कआउट करना शुरू किया था।

Credit: Instagram

खुद पर नहीं डाला दबाव

आलिया ने कहा कि भले ही वो शो बिज का पार्ट हैं लेकिन उन्होंने खुद पर कभी अच्छा दिखने का दबाव नहीं दिया। वो रोज अपना वेट भी चेक नहीं करती थीं।

Credit: Instagram

हेल्दी खाएं

आलिया का कहना है कि बैलेंस्ड डाइट और सही एक्सरसाइज से खुद को शेप में लाया जा सकता है। बस इसके लिए अनुशासन और डेडिकेशन होना चाहिए।

Credit: Instagram

पानी का रोल

प्रेग्नेंसी के बाद वेट कम करने में सप्लिमेंट, डाइट के साथ बॉडी के हाइड्रेशन का भी ध्यान रखें।

Credit: Instagram

Alia Bhatt weight loss after pregnancy she ate these laddoos for six weeks