मोहल्ले की भाभियों के उड़ेंगे तोते, बस अष्टमी पर पहने कंगना-कियारा जैसे लहंगे
अवनि बागरोला
गोटा पत्ती वर्क लहंगा
आलिया भट्ट का ये लाल गोटा पत्ती पैच वर्क लहंगा अष्टमी पर फ्लॉन्ट करने के लिए एकदम ही बवाल लगेगा। वहीं हॉल्टर नेक की चोली और मांग टीका तो परफेक्ट है ही।
Credit: Instagram
पटोला लहंगा
श्लोका मेहता का ये ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल का पाटन पटोला डिजाइन वाला लहंगा तो नवरात्रों में मस्ट ट्राई है। आप इसे किसी सेक्सी चोली संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
घेरदार लहंगा
काठियावाड़ी स्टाइल का ये घेरदार लाल सफेद लहंगा स्पेशल नवरात्रि के लिए बना है। आप इसको कंट्रास्ट की चोली संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लहरिया लहंगा
लहरिया स्टाइल का ये नीता अंबानी का क्लासिक लहंगा लुक अपने आप में ही कमाल का है। कुंदन ज्वेलरी संग आप भी ऐसा लहंगा पहन खूब लटके-झटके मार सकती हैं।
Credit: Instagram
मिरर वर्क लहंगा
गोटा पत्ती, मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी और एलिगेंट मिरर वर्क के साथ कंगना का ये लहंगा खूब जच रहा है।
Credit: Instagram
चिकनकारी लहंगा
अथिया शेट्टी का ये लाल चिकनकारी वर्क वाला एलिगेंट लहंगा भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
पेस्टल लहंगा
पेस्टल शेड के लहंगे इन दिनों खूब फैशन में हैं, आप मिरर वर्क वाला ये शानदार पेस्टल लहंगा कंट्रास्ट की ज्वेलरी संग अष्टमी पर पहनें।
Credit: Instagram
बांधनी लहंगा
लाल रंग का ये कियारा आडवाणी का बांधनी लहंगा गजब ढा रहा है, आप भी इसे डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज और मांग टीका पर स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
साड़ी लहंगा
सारा तेंदुलकर का ये पीले रंग का साड़ी लहंगा लुक भी कातिल लग रहा है। यंग गर्ल्स इसे पहन खूब गरबा रास रचा सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बहुओं का हाथ पकड़-पकड़कर घूमती हैं नीता अंबानी, सास-बहू का लाड देख होगी जलन