अंबानी बहुओं के आगे-पीछे डोलती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, ऐसे ऐसे कपड़े पहन करतीं हैं बराबरी

Jun 3, 2024

Avni Bagrola

अंबानियों की शादी में सारा

अंबानियों की प्री वेडिंग में सारा के लुक्स भी खूब वायरल हुए थे। फिश कट सफेद पर्ल वाले लहंगे और हॉल्टर नेक ब्लाउज में सारा बेशक परी सी लग रही थीं।

Credit: Instagram

Outfits for Vat Savitri Puja

सूट लुक

सिल्क रेशम की सारा की ये कॉलर वाली कुर्ती और चूड़ीदार सलवार का लुक भी खूब रॉयल था। ज़री वर्क के साथ ये सूट और कातिल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ये चाय करेगी दुबला

आलिया का विदेशी लुक

स्लिट ड्रेस में आलिया का विदेशी लुक भी कुछ कम नहीं था। श्लोका और राधिका को आलिया ने इस ड्रेस में खूब कॉम्पीटिशन दी है।

Credit: Instagram

गोल्डन लहंगा

गोल्डन हैवी वर्क वाले लहंगे में भी आलिया कहर ढा रही थीं।

Credit: Instagram

बेबो लगीं बवाल

पर्ल वर्क की ये स्टाइलिश नए स्टाइल की लैवेंडर साड़ी में करीना सबसे हटके लग रही थीं।

Credit: Instagram

इंडो वेस्टर्न लुक

गोल्डन स्लिट कट इंडो वेस्टर्न ड्रेस जैकेट में करीना बेशक ही श्लोका को कांटे की टक्कर दे रही थीं।

Credit: Instagram

देसी गर्ल जान्हवी

साउथ स्टाइल की हाफ लहंगा साड़ी में जान्हवी की अदाएं भी कुछ कम नहीं थी। अंबानियों की शादी में जान्हवी का जलवा खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

हॉट लुक

बैंगनी रंग के बॉडी फिट लहंगे और स्वीटहार्ट नेक की चोली में जान्हवी ने महफिल लूट ली थी।

Credit: Instagram

कियारा का सादा अवतार

कियारा की सिल्क की सिंपल एलिगेंट साड़ी भी काफी कमाल लग रही थी। अपनी बचपन की दोस्त ईशा अंबानी को इस साड़ी में कियारा ने कांटे की टक्कर दी थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: M अक्षर ये हैं बेबी गर्ल के लिए बेस्ट नाम और उनके मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें