Apr 22, 2024
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी-ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। खासतौर से गर्मियों के मौसम में महिलाएं इनके डिजाइनर ब्लाउज पर काफी ध्यान देती हैं।
Credit: instagram
महिलाएं न सिर्फ फिल्मी डिजाइन के साड़ी-ब्लाउज को देखती हैं, बल्कि फॉलो भी करते हैं और फंक्शन्स में ठीक वैसे ही डिजाइन पहनती भी हैं।
Credit: instagram
आलिया भट्ट के डिजाइनर ब्लाउज को ही देख लिजिए। यहां आलिया नारंगी रंग के हॉल्टर नेट ब्लाउड डिजाइन में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
यहां राहा की मम्मी खूबसूरत सी ब्लैक साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सिंपल ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है।
Credit: instagram
गर्मियों के मौसम में येलो कलर के साड़ी ब्लाउज खूब खिलते हैं। यहां आलिया ने येलो स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लाउज बड़े क्लासी अंदाज में कैरी किया है।
Credit: instagram
यहां आलिया ने ग्रीन कलर की प्योर सिल्क की साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ ग्रीन सिल्क ब्लाउज एकदम लाजवाब लग रहा है।
Credit: instagram
व्हाइट कलर के ब्रॉड स्लीव ब्लाउज में आलिया भट्ट काफी हसीन नजर आ रही हैं। आप भी अगर ऐसा ब्लाउज पहनती हैं तो दीवानों की लाइन लग जाएगी।
Credit: instagram
शादी-पार्टी फंक्शन में इस तरह के डीप नेक ब्लाउज आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाएंगे। इस तरह की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन लिए तो लोग सिर्फ आपको ही देखेंगे।
Credit: instagram
फ्लोरल साड़ियों के साथ आलिया के इस ब्लाउज की तरह ही आप भी बैक पर ऐसी डिजाइन दे सकती हैं। फ्लोरल साड़ियों पर ब्लाउज के फ्रंट डिजाइन अच्छे नहीं लगते हैं, लेकिन बैक डिजाइन गेम चेंजर बन जाता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स