Mar 11, 2024
अवनि बागरोलाआलिया भट्ट की ये वेलवेट साड़ी और डीप स्क्वैयर नेक का ब्लाउज वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
साड़ी संग आलिया ने सिंपल बोरिंग सा स्लीक बन बनाया था।
Credit: Instagram
हालांकि साड़ी संग बन अच्छे लगते हैं लेकिन सिंपल बन के साथ कोई हेयर एक्सेसरीज जोड़ी जा सकती थी।
Credit: Instagram
आलिया इस तरह की स्लीक बन हेयरस्टाइल में बिल्कुल दीपिका जैसी लग रही हैं। साइड पार्टीशन के साथ दीपिका अक्सर स्लीक बन ही बनाती हैं।
Credit: Instagram
दीपिका साड़ी या ड्रेस के साथ भी आमतौर पर ऐसे ही बाल रखतीं हैं।
Credit: Instagram
कान्स की वाइट पर्ल वाली वायरल साड़ी के साथ भी दीपिका ने हल्के से मीडिल पार्टिशन वाला वेट हेयर्स स्लीक बन बनाया था।
Credit: Instagram
आलिया और दीपिका की तुलना में डीपी पर स्लीक बन अच्छे लगते हैं, क्योंकि उनका चेहरा थोड़ा लंबा है।
Credit: Instagram
आलिया के छोटे बाल, चेहरे और माथे के हिसाब से कोई ब्रेड वाली हेयरस्टाइल या खुले बाल ही अच्छे लगते हैं।
Credit: Instagram
करीना भी काफी स्लीक बन्स बनाती हैं, उनके लंबे चेहरे पर ऐसी हेयरस्टाइल अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स