दीपिका की इस हेयरस्टाइल पर फिदा था हर कोई, अब आलिया भी ऐसे करने लगीं हैं कॉपी

Mar 11, 2024

अवनि बागरोला

आलिया का वायरल लुक

आलिया भट्ट की ये वेलवेट साड़ी और डीप स्क्वैयर नेक का ब्लाउज वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

ऐसा था हेयरस्टाइल

साड़ी संग आलिया ने सिंपल बोरिंग सा स्लीक बन बनाया था।

Credit: Instagram

साड़ी संग हेयरस्टाइल

हालांकि साड़ी संग बन अच्छे लगते हैं लेकिन सिंपल बन के साथ कोई हेयर एक्सेसरीज जोड़ी जा सकती थी।

Credit: Instagram

दीपिका जैसे बाल

आलिया इस तरह की स्लीक बन हेयरस्टाइल में बिल्कुल दीपिका जैसी लग रही हैं। साइड पार्टीशन के साथ दीपिका अक्सर स्लीक बन ही बनाती हैं।

Credit: Instagram

दीपिका की गो टू हेयरस्टाइल

दीपिका साड़ी या ड्रेस के साथ भी आमतौर पर ऐसे ही बाल रखतीं हैं।

Credit: Instagram

कान्स में भी वही

कान्स की वाइट पर्ल वाली वायरल साड़ी के साथ भी दीपिका ने हल्के से मीडिल पार्टिशन वाला वेट हेयर्स स्लीक बन बनाया था।

Credit: Instagram

कौन लगा ज्यादा अच्छा

आलिया और दीपिका की तुलना में डीपी पर स्लीक बन अच्छे लगते हैं, क्योंकि उनका चेहरा थोड़ा लंबा है।

Credit: Instagram

आलिया के लिए बेस्ट

आलिया के छोटे बाल, चेहरे और माथे के हिसाब से कोई ब्रेड वाली हेयरस्टाइल या खुले बाल ही अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

बेबो पर करता है सुट

करीना भी काफी स्लीक बन्स बनाती हैं, उनके लंबे चेहरे पर ऐसी हेयरस्टाइल अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर पार्टी में एक जैसे कपड़े पहन जाती हैं ये हसीनाएं, पुराने कपड़ों से नहीं भर रहा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें