​आलिया भट्ट को खूब पसंद आया बरेली का ये झुमका, आप भी ट्राई करें झुमकों की नई डिजाइन्स

अवनि बागरोला

Jul 24, 2023

मोतियों की झुमकी

रेखा की ये सफेद मोतियों वाली झुमकी और हैवी फ्लोरल झुमका बहुत ही गजब लुक दे रहा है। साड़ी-सूट किसी के भी साद ये डिजाइन बेस्ट लगेगी।

Credit: Instagram

मीनाकारी झुमके

नीता अंबानी के ये कुंदन वाले मीनाकारी झुमके बहुत ही गजब ढा रहे हैं। गर्ल्स पर भी ये बेहतरीन लगेंगे।

Credit: Instagram

Expensive silk saree collection

छतरी वाले झुमके

छतरी पैटर्न के ये आलिया भट्ट का बरेली का झुमका बहुत कातिल है।

Credit: Instagram

सूर्यकंठी झुमके

जिया शंकर की ये सूर्यकंठी झुमकियां भी बहुत बवाल लुक दे रही है, सिंपल लुक के लिए सूट संग ये खूब जचेंगी।

Credit: Instagram

झालर झुमकी

तीन झालर वाली राधिका की मीनाकारी झुमकियां लहंगे के साथ खूब खिल रही है।

Credit: Instagram

फ्लोरल झुमके

इन दिनों फ्लोरल झुमकों का खूब फैशन है, ईशा अंबानी जैसे ये सफेद और पीले फूलों वाली झुमकी जबरदस्त लगेगी।

Credit: Instagram

कुंदन झुमके

साड़ी संग जान्हवी ने कंट्रास्टिंग रंग के कुंदन वाले झुमके पहने हैं। गर्ल्स साड़ी-सूट ये झमके पहन लें बेशक पूरा लुक कम्पलीट हो जाएगा।

Credit: Instagram

डायमंड के झुमके

श्लोका अंबानी के ये वाइट डायमंड वाले झुमको के बारे में क्या ही कहना, आप किसी डार्क शेड की ड्रेस संग इन्हें पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लटकन वाले झुमके

पर्ल्स वाली लटकन संग रिया डाबी के ये गोल्डन कंट्रास्टिंग झुमके बेहतरीन लुक दे रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हनुमानजी के नामों पर रखें अपने सुंदर से बेटे का नाम, नहीं आएगा कोई संकट

ऐसी और स्टोरीज देखें