Sep 9, 2024
Avni Bagrolaलग्जरी लाइफस्टाइल जीने में कपूर खानदान के बेटा बहू आलिया रणबीर किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
आलिया रणबीर अपने सुपर लग्जरी घर में बढ़िया समय बिताते हैं। दोनों को ही घर में रहना तो अच्छा खाना खूब पसंद है।
Credit: Instagram
आलिया और उनके पति दोनों ही खाने पीने के मामले में कमाल हैं। अच्छी फिटनेस और डाइट मेन्टेन करने के साथ साथ कभी कभी वे चीट मील्स लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
Credit: Instagram
आलिया रणबीर के घर के शेफ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होने बताया की कपल कैसा शानदार टेस्टी खाना खाता है।
Credit: Instagram
आलिया रणबीर के घर हर तरह की क्यूजिन बनती है। जिसमें डोसा से लेकर ऑमलेट, खीर तक शामिल है।
Credit: Instagram
डोसा, सूप, ऑमलेट, मछली, मांस, कैलामारी, पनीर, खीर, रोटी, केला आदि आलिया रणबीर के घर बनता रहता है।
Credit: Instagram
हालांकि कपल आमतौर पर स्ट्रिक्ट डाइट पर ही रहता है।
Credit: Instagram
आलिया भी कभी कभी खुद के सलाद आदि छोटी मोटी चीजें बनाती हैं।
Credit: Instagram
आलिया और रणबीर का फेवरेट खाना देसी खिचड़ी, दाल, चावल तो दही, पापड़ आदि है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स